Ultimate sad shayari | sad shayari in hindi | दर्द भरी शायरी
कुछ ऐसा हो कि तस्वीरों में जल जाए तसव्वुर भी
मोहब्बत याद आएगी तो शिकवे याद आएँगे
~सरदार सलीम
अब दिल की तमन्ना है तो ऐ काश यही हो
आंसू की जगह आंख से हसरत निकल आए।
~अहमद फ़राज़
Ultimate sad shayari | sad shayari in hindi | दर्द भरी शायरी
तुमने पूछा ही नहीं,हमसे रुठने का सबब,
ये तरीका, सही नहीं, हमें मनाने का!
(सबब=वजह)
जिस तरह हँस रहा हूँ मैं पी पी के गर्म अश्क
यूँ दूसरा हँसे तो कलेजा निकल पड़े
~कैफ़ी आज़मी
बहुत अज़ीज़ हैं दिल को ये ज़ख़्म ज़ख़्म रुतें इन्ही रुतों में निखरती है तेरे हिज्र की शाम
~मोहसिन नक़वी
(हिज्र=विरह,जुदाई)
रोने वाले तुझे रोने का सलीक़ा ही नहीं
अश्क पीने के लिए हैं कि बहाने के लिए
~आनन्द नारायण
नहीं एहसास तुम को राएगानी का हमारी सुहुलत से तुम्हें शायद मयस्सर हो गए हैं
~ख़्वाज़ा रज़ी
(राएगानी=न होना,व्यर्थ,मयस्सर=नसीब )
Ultimate sad shayari | sad shayari in hindi | दर्द भरी शायरी
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box