Beautiful Gazal By Bashir Badr Saheb | Also Sung by Jagjeet Singh And Chitra Singh | Socha Nahi Accha Bura
सोचा नहीं अच्छा बुरा, देखा सुना कुछ भी नहीं,
माँगा खुदा से रात दिन, तेरे सिवा कुछ भी नहीं
सोचा तुझे, देखा तुझे, चाहा तुझे, पूजा तुझे,
मेरी ख़ता मेरी वफ़ा, तेरी ख़ता कुछ भी नहीं
जिस पर हमारी आँख ने मोती बिछाए रात भर,
भेजा वही काग़ज़ उसे, हमने लिखा कुछ भी नहीं
एक शाम की देहलीज पर बैठे रहे वो देर तक,
आँखों से की बातें बहुत मुँह से कहा कुछ भी नहीं
एहसास की ख़ुशबू कहाँ, आवाज़ के जुगनू कहाँ,
खामोश यादों के सिवा घर में रहा कुछ भी नहीं
दो चार दिन की बात है दिल ख़ाक में मिल जायेगा,
जब आग पे काग़ज़ रखा, बाक़ी बचा कुछ भी नहीं
डॉ. बशीर बद्र
Beautiful Gazal By Bashir Badr Saheb | Also Sung by Jagjeet Singh And Chitra Singh | Socha Nahi Accha Bura
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box