•ज़रूरी नहीं है कि ज़िन्दगी में वही कुछ मिले जो हम चाहते हैं, चाह से बढ़कर भी एक और शय होती है... और वो है मुकद्दर.. जो बदलता नहीं, बदल देता है...!!!
•न लब हिले हैं, न आँखों में अश्क आए हैं......!! आज हम कितने सलीके से मुस्कुराए हैं......!!!!
•उसी से खाता हूं अक्सर फरेब मंजिल का मैं जिसके पांव से कांटा...निकाल देता हूं
~मंसूर उस्मानी
•तू ज़िम्मेदार है मेरी उदास आंखों का तू मान जा हिफाज़त नहीं हुई तुझसे !!
Sad whatsapp status,image whatsapp status
•सच तो ये है फूल का दिल भी छलनी है हँसता चेहरा एक बहाना लगता है - कैफ़ भोपाली
•ख्वाहिशे कुछ यूं भी अधूरी रही पहले उम्र नही थी अब उम्र नही रही ।
•अपने अगर चुभें भी कभी तो सहन कर लेना कांटो से बिछड़कर गुलाब ; गुलाब नहीं रह पाता
•अब दिल की तमन्ना है तो ऐ काश यही हो आंसू की जगह आंख से हसरत निकल आए। ~अहमद फ़राज़
•अपनी आँखों को नोच डाला है तुम को पाने के ख़्वाब बुनती हैं ~ नील अहमद
•लोगो ने समझाया... की वक्त बदलता है... और वक्त ने समझाया... की लोग भी बदलते है...!!
Sad whatsapp status, heartbroken whatsapp status,image whatsapp status
•महफूज रखा है तेरी याद को अपने सीने में हमने, दिल पे ही नही मेरी रूह पे भी तेरा कब्जा है...
•वक़्त पर कोई काम नहीं आता हम ने ख़ुद को भी आज़माया है
•झूठे "इल्जामों" की "फिक्र" ना करे, वक्त का "ग्रहण" तो "चाँद" ने भी झेला है ll
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box